
बिन्दकी/फतेहपुर । थाना कोतवाली बिन्दकी में कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक सुमित देव पांडेय के स्थान पर आए तेजतर्रार उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी ने बिन्दकी कस्बा इंचार्ज का कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
अपने मृदु स्वभाव व कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठावान उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी के आने से कस्बे में आम लोगों को और भी बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी ।
श्री तिवारी का कहना है कि उनका प्रयास होगा कि यहा के निवासियों को पूर्ण सुरक्षा मिले और नगर को अपराध और अपराधियों से राहत मिले ।