फतेहपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर तरफ चुनावी माहौल की गरमा गर्मी दिखाई दी । तो वहीं 2 मई को मतगणना के बाद कइयों के सर जीत का सेहरा बंधा तो कईयों के निराशा हाथ लगी ।
जिसमें जनपद फतेहपुर के वार्ड न० 36 टेनी से जिला पंचायत सदस्य पद पर जनपद फतेहपुर को शिक्षा जगत का केन्द्र बनाने वाले अभय प्रताप सिंह उर्फ ( पप्पू भइया ) ने दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की तो वहीं फतेहपुर जनपद के वार्ड न० 22 बागबादशाही खजुहा से चुनाव चिह्न ‘केतली’ प्रत्याशी तस्कीन बानों पत्नी इज़हारुल हसन खान व भाई आफताब आलम खान ने क्षेत्र में दिन रात मेहनत की जिसके बाद दोनों भाइयों ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष वर्मा को हराकर 628 वोटों से बढ़त बनाकर अपने सिर जीत का सेहरा सजाया । जिसके बाद लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला तो वहीं अगर हम बात करें ।
तो देवमई ब्लॉक के अन्तर्गत ग्रामसभा भैंसौली की तो यहाँ पर जमींदारी के समय में एक बार मुस्लिम प्रधान ने प्रधानी की कमान सम्भाली थी । जिसके बाद से ग्राम सभा भैंसौली की प्रधानी में सत्तर साल तक कोई मुस्लिम प्रधान काबिज नहीं हो पाया । लेकिन उन सत्तर सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार ग्रामसभा भैंसौली से अरसद खान लम्बरदार ने भी ग्राम प्रधानी में इस बार चुनावी मैदान में ताल ठोंकी जिसके बाद उन्होंने कई प्रत्याशी प्रधानों को चुनावी मैदान में शिकस्त देते हुए पटकनी दी और अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी दिनेश को पछाड़कर दो सौ वोटों से बढ़त बनाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए शानदार जीत हासिल किया ।
जिसके बाद सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में चारो खाने चित्त हो गए जिसके बाद भैंसौली ग्रामसभा के नवनिर्वाचित प्रधान अरसद खान लम्बरदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधान कोई भी हो ये मायने नहीं रखता मेरी नजर में सब बराबर हैं । मैं सबको साथ लेकर विकास की ओर चलूँगा लेकिन यह सत्य है कि सत्तर सालों का जो रिकॉर्ड है वो इस बार टूटा है । लेकिन किसी के भी साथ भेदभाव व पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा । जो जिसका हक़ है । उसे जरूर दिलाने का भरपूर प्रयास करूँगा ।
तो वहीं अमौली ब्लॉक अन्तर्गत डीघरूवा ग्रामसभा से पूर्व प्रधान संजय सिंह उमराव ने दोबारा चुनावी मैदान में बिगुल फूंक दिया जहाँ पर संजय सिंह उमराव को 462 तो उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी हसीने को 410 वोट मिले जहाँ पर संजय सिंह उमराव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात्र 52 वोटों से हराकर जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया ।
वहीं खजुहा ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा गोपालपुर धरौरा से पूर्व प्रधान स्व० मुराद हसन मंसूरी की पत्नी छेदिया ने भी चुनावी रण में भाग लिया जिसमें छेदिया ने 645 वोट तो प्रतिद्वंद्वी को 361 वोट मिले जिसपर छेदिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राघवेन्द्र त्रिपाठी को 244 वोटों परास्त कर विजय रथ पर सवार हो गयी । जिसके बाद गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला ।
वहीं खजुहा ब्लॉक अन्तर्गत मिस्सी ग्रामसभा में शाइस्ता बेगम ने भी महिला होते हुए भी लड़ाई में अपने को किसी से भी कम न आंकते हुए चुनावी मैदान में कूद गई और कुल 569 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशिनी अर्शी बेगम को 9 वोटों से हराकर अपना दबदबा कायम कर लिया । वहीं खजुहा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत खूंटा से कलाम शेख ने भी चुनावी मैदान में छलांग लगा दी और आखिकार सभी प्रतिद्वंद्वीयों के साथ काफी देर उठा पटक करने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी उमाशंकर उर्फ शुक्ला को 23 वोटों से हराकर कलाम शेख ने जीत अपने नाम दर्ज कर ली ।
Having read this I thought it was rather enlightening.
I appreciate you finding the time and effort to put this information together.
I once again find myself personally spending way too much time both reading and posting comments.
But so what, it was still worth it!
I’m gonna shout regarding a quite special video of Traditional Roasting chicken in the middle of
East Borneo forest https://www.youtube.com/watch?v=gEUqYxb-I7w
I’d seriously be thankful if you would go check the video