
बिन्दकी/फतेहपुर । आज यूपीएस छीछा खजुहा फ़तेहपुर के छात्रों को ऐतिहासिक फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान छत्रों के कहने पर दिखाई गई । जिसमें पुरातन छात्र एवं प्रेरणा साथी अभिभावक महिलाओं एवं नव प्रवेशी छात्रों ने मूवी देखी ।
मूवी देखने वाले छात्रों को मूवी हाल के मालिक मुदित मिश्रा की तरफ से बच्चों की निशुल्क टिकट एवं कृष्ण स्वीट हाउस वालों की तरफ से बच्चों को नि:शुल्क नास्ते का प्रबंध किया गया । मूवी देखने वाले बच्चों की तरफ से सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया ।