
सोमवार को देशभर में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में 3,449 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है ।
इस वक्त देश में कुल सक्रिय मामले 34,47,133 हैं ।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन आंकड़ों की जानकारी दी गई है ।
बीते 24 घंटों में 3,20,289 लोग अस्पताल से ठीक हो कर अपने घर लौटे हैं ।
अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,02,82,833 हो चुके हैं और इससे मरने वालों की संख्या 2,22,408 हो चुकी है ।
India reports 3,57,229 new COVID19 cases, 3,20,289 discharges and 3,449 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,02,82,833
Total recoveries: 1,66,13,292
Death toll: 2,22,408
Active cases: 34,47,133Total vaccination: 15,89,32,921 pic.twitter.com/Zr1mimN4vH
— ANI (@ANI) May 4, 2021
इस दौरान 1,66,13,29 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं । और 15,71,98,207 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।