
खजुहा/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खजुहा पुलिस चौकी व आबकारी की संयुक्त टीम ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित देशी शराब, लहन व बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी एक्ट में कार्यवाही की है ।
बिन्दकी कोतवाली थाना की पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कंचनपुर कंजरनडेरा में छापामारी कर 260 लीटर अपमिश्रित देशी शराब,19 कुंतल लहन,5 भट्ठी व बनाने के उपकरण बरामद किया है । बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर,कांस्टेबल उबैद,कांस्टेबल बजरंग बहादुर,कांस्टेबल धर्मेंद्र दीक्षित,कांस्टेबल प्रमोद,कांस्टेबल सूर्य मान व कांस्टेबल कप्तान सहित पुलिस बल व आबकारी टीम मौजूद रहीं ।