
बिन्दकी/फतेहपुर । उपपुलिस अधीक्षक बिन्दकी योगेंद्र सिंह मलिक के अलीगढ़ एल आई यू में स्थानांतरण हो जाने के बाद उनके स्थान पर परशुराम त्रिपाठी ने आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
श्री त्रिपाठी एक दशक पूर्व जनपद फतेहपुर के ही थाना कल्यानपुर में दो बार व थाना बकेवर में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात रह चुके हैं ।
जिससे श्री त्रिपाठी को बिन्दकी सीओ सर्किल के बारे में अच्छी जानकारी है । इसलिए वे उपपुलिस अधीक्षक के पद पर एक सफल अधिकारी साबित होंगें ।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री त्रिपाठी ने बिन्दकी,बकेवर, जहानाबाद थाना जाकर मुआयना किया और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।