
फतेहपुर । खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में माह जून 2022 की सभी एकेडमिक रिसोर्स परसन, प्रधानाध्यापक की बैठक सम्पन्न की गयी । जिसमे नवीन नामांकन का लक्ष्य प्राप्त,यु डायस प्रपत्र कों सही तरीके से भरने का तरीका बताया गया । एस एम सी के खाते बैंक आफ बदौड़ा में खोलने की समीक्षा की गयी ।
खाद्यान परिवर्तन,आपरेशन कायाकल्प,कम्पोजिट ग्रांट का उपभोग,निष्प्रयोज्य भवन,कम्प्यूटर लैब का निर्माण की समीक्षा की गयी,पुस्तकालय संचालय,ब्लू ट्रुथ क्रय की स्थिति,गणित किट के प्रयोग केबारे में बताया गया ।
विद्यालय में रंगाई पुताई करानी हैं स्कूल रेडिनेस,निपुण भारत के बारे में विस्तार से बताया गया ।
बैठक में एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी, राम कुमार सैनी,विवेक गुप्ता के अलावा सभी प्रधानाध्यापक उपस्थिति रहे ।