
बिन्दकी/फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के फतेहपुर जिलाध्यक्ष पद पर अशोक उत्तम एडवोकेट के मनोनयन के बाद आज बिन्दकी नगर प्रथम आगमन पर उनका कार्यकर्ताओं व किसानों द्वारा एक समारोह में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।
श्री उत्तम बिन्दकी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता है और सेलावन गांव के निवासी हैं । भाकियू टिकैत के अच्छे नेताओं में उनकी गणना की जाती है । अपने जुझारू अंदाज में किसानों के लिए अनेकों बार धरना प्रदर्शन कर समस्याओं का निराकरण कराया है ।
श्री अशोक उत्तम का मनोनयन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अनुमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने किया है । श्री उत्तम के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर बधाईयों का तांता लगा रहा । हर कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए बेताब दिख रहा था ।
श्री उत्तम का स्वागत करने वालों में किसान नेता नवल पटेल, दिनेश शुक्ल,कप्तान यादव,ज्ञानेंद्र पटेल,अजीत उत्तम,हीरा लाल प्रजापति,रोहित पटेल,अतुल,राहुल पटेल,जय सिंह,ममता गुप्ता,सावित्री,रेखा देवी,रानी देवी, राकेश व रमाशंकर आदि प्रमुख हैं ।