
कानपुर । आज एएचएम डफरिन महिला चिकित्सालय में वाहन चालक श्री शिव प्रकाश के सेवा निवृत्त होने पर चिकित्सालय के ओपीडी हाल में सेवा निवृत्त समारोह का आयोजन कर्मचारियों के व्दारा किया गया । समारोह में चिकित्सालय के सभी कर्मचारी,नर्सेज,डाक्टर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर के संयोजक ने बताया कि सरकार व्दारा जनवरी 2022से अभी तक मंहगाई भत्ता न दिये से कर्मचारी एवं पेंशनर्स में आक्रोश व्याप्त है ।
आज सेवा निवृत्त होनेवाला कर्मचारी कोपेंशनमें मंहगाई भत्ता का लाभ नमिलने के कारण देर पेंशन से कम पेंशन मिलेगी । जिससे सदैव कम पेंशन होगी । समारोह में सरकार की इस भीषण मंहगाई में मंहगाई भत्ता न दिये जाने की व्यापक आलोचना किया गया ।
कार्यक्रम में अजय,सुशील कुमार श्रीवास्तव,रविन्द्र कुमार मधुर ,प्यारे लाल कुमार बाल्मीकि,राम खिलावन आदि लोग मौजूद रहे ।