
फतेहपुर । आज जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की विशेष प्रेरणा से और महिला सशक्ति करण के अंतर्गत,ए.डी.एम. न्यायिक धीरेंद्र कुमार एवं एल.डी.एम.वी.डी. मिश्रा के प्रयासों से जनपद-फतेहपुर की प्रथम महिला ई-रिक्शा का कॉमर्शियल लाइसेंस श्रीमती लक्ष्मी देवी को जारी कराकर नया ई-रिक्शा का फीता काटकर चाबी दी । जो मण्डल में तेरहवीं और जनपद में प्रथम हैं । यह ऋण जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा की पटेल नगर शाखा के आपसी समन्वय से वितरित किया गया ।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए फरियादी दिव्यांगजन श्री सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री महादेव,ग्राम-हरियापुर,पोस्ट-बनरसी, ब्लॉक-बहुआ को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी ।