
फतेहपुर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विनय कुमार पाठक ने बताया कि शासनदेशानुसार स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र 23 मई 2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति(NIC) द्वारा 11-17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम अनुमोदित किया गया है । इसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करना है । कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए । स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है ।
उन्होंने कहा कि व्यापक जन सहभागिता से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय ।