
फतेहपुर । मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आज वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों,कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को ₹16 हजार करोड़ का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना के रोजगार संगम ऋण मेले का शुभारम्भ कर रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को चैक का वितरण किया तथा उ०प्र० के पाँच जनपदों आगरा,आजमगढ़,सीतापुर, सिद्धार्थनगर तथा अंबेडकर नगर में नवनिर्मित कॉमन फैसिलिटि सेंटर (सी0एफ0सी0) का ऑनलाइन शुभारम्भ किया ।
जिसका सजीव प्रसारण जनपद के लाभार्थियों को दिखाया गया । उन्होंने कहा कि 05 नवनिर्मित कॉमन फैसिलिटि सेंटर (सी0एफ0सी0) के संचालन से स्थानीय उत्पादन का कार्य संचालित होंगे और लोगो को रोजगार प्राप्त होगा ।
वर्ष 2018 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक “जनपद एक उत्पाद योजना” शुरू की गयी जिसकी व्यापक कार्ययोजना बनाकर लागू की गयी । जिसमे सूक्ष्म,माध्यम,हस्तशिल्प कारीगरों ने कौशल का परिचय दिया और बैंक के सहयोग से युवाओं को रोजगार प्राप्त हुए । देश मे उत्तर प्रदेश अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है । प्रदेश सरकार द्वारा बैंकों के सहयोग से अधिक से अधिक ऋण रोजगार के लिए दिए गए यंहा तक कि कोरोना काल में भी बैंकों द्वारा ऋण वितरण किये गए थे ।
रोजगार संगम ऋण मेले के अंतर्गत जनपद स्तर पर ऋण संबंधी योजनाओं में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)विनय कुमार पाठक की उपस्थिति में एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट फतेहपुर में सजीव प्रसारण देखा गया ।
एक जनपद एक उत्पाद,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना,मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना एवं अन्य रोजगारपरक योजनाओ के 17 लाभार्थियों को ₹208.18 लाख के ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित कर बधाई दी ।
विधायक जहानाबाद ने कहा कि लाभार्थी जिस कार्य के लिए ऋण ले रहे है । उस कार्य को करते हुए अपना उद्यम लगाकर अधिक से अधिक बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराए और जनपद फतेहपुर के औद्योगिक विकास में अपनी महती भूमिका निभाये ।
जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में उपयोग करने का अवाहन किया ।
उपायुक्त उद्योग,जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी श्री अंजनीश प्रताप सिंह सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे ।