
कानपुर । बीते दिनों साढ थाना क्षेत्र में हुई हत्या की साजिश में जमीन के लालच में बड़े भाई ने न केवल छोटे भाई के दुश्मनों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची बल्कि छोटे भाई की हत्या करने के लिये एक लाख की सुपारी भी दे दी ।
25 जून को हुई हत्या की जघन्य वारदात का थाना साढ़ पुलिस ने महज पांच दिन के अंदर खुलासा कर दिया । पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया । एक लाख की सुपारी मानसिंह उर्फ लालू को रास्ते से हटाने के लिये राजन यादव ने 1 लाख रूपये की सुपारी देने को कहा था । 20 हजार एडवान्स भी दिनांक 21 जून को दिया था और कहा था कि लालू की हत्या होने के बाद बाकी रकम अदा कर दूँगा । बड़े भाई ने की मुखबिरी योजना के तहत दिनांक 25 जून की रात्रि 9 बजे के लगभग सुशील अपने साथी कैलाश तिवारी व अरूण दिक्षित को लेकर नहर पटरी बम्बा पर आया तथा इसी बीच बड़ा भाई राजन बार-बार फोन करके कह रहा था कि आज काम कर दो लगभग दसों बार फोन किया । करीब 10 बजे के लगभग राजन यादव ने मुझे फोन से बताया था कि लालू घर से निकल चुका है जैसे ही वह बम्बे के पुलिया के करीब आया तो हमने उसकी गाड़ी को बम्बे पर रोककर बात की मौका पाकर मेरे साथी अरूण ने तमंचे की बट से उसके सर पर वार कर दिया । सुशील ने अंगौछे से और कैलाश तिवारी रस्सी से गले में फन्दा लगाकर पटक दिए और मारते रहे । तमन्चे की बट से मारने के बाद सुशील ने उसके मुंह में तमन्चे से फायर कर दिया जिससे वह मर गया। हत्या के बाद सभी आरोपी चित्रकूट भाग गये । एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि आरोपी सुशील शर्मा,अरुण दीक्षित,कैलाश तिवारी,राजन यादव पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
वही अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ मन्सूर अहमद थाना साढ़,उ०नि० अमर सिंह,उ०नि० श्री अतुल कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम,का० अभिषेक मिश्रा,का० मोहित सिंह,का. देवी सिंह,का. बबूल सिंह ।
सर्विलान्स टीम में का० भूपेन्द्र दांगी,का० अमित त्रिपाठी,का० राकेश कुमार ।
स्वाट टीम में हे०का० धीरेन्द्र दुबे,हे०का० बृजपाल सिंह,हे०का ० मनवीर सिंह,हे०का० शिवकुमार,हे०का० कर्मवीर सिंह,का० देवी सिंह,का० प्रेमवीर सिंह शामिल रहे ।