
फतेहपुर । बिन्दकी तहसील की धार्मिक,ऐतिहासिक नगरी खजुहा का प्रमुख मुगल मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है । पहली मामूली सी बरसात में कस्बे के अंदर मुग़ल मार्ग एक नाले जैसा दिखने लगा । मार्ग में जलभराव का प्रमुख कारण मार्ग के किनारे ग्राम पंचायत बागबादशाही द्वारा निर्मित नाली की सफाई न होना है ।
जल भराव से जहां आम लोगों को आवागमन में असुविधा होती है वहीं यहां के व्यापारियों व दूकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ती है । जब कोई वाहन मार्ग से गुजरता है तो मार्ग में भरा कीचड़ युक्त गंदा जल दूकानों के अंदर तक छिटककर जा पहुंचता है जिससे दूकानों में रखा सामान खराब हो जाता है ।
यहां मार्ग से सटी दूकानों और उनके सामने फुटपाथ तक तख्त या बेंच लगाने से भी आवागमन प्रभावित होता है । कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन की पहल पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण हटाया गया था । किंतु कुछ ही दिनों बाद फिर से अतिक्रमण हो जाने से खरीदारी करने वाले लोगों द्वारा वाहन खड़ा कर देने से आने जाने वाले वाहनों से दुर्घटना का जहां खतरा बढ़ जाता है । वहीं जाम लगने की स्थिति बन जाती है । अभी तो मामूली बरसात में हालात यह है जब मानसूनी बारिश होगी तब कैसे हालात होंगे राम भरोसे हैं ।