
रवि सिंह ने फ़ेसबुक पर इसकी जानकारी दी है ।
उन्होंने ट्विटर पर बैन हो चुके अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, “मेरा ट्विटर अकाउंट भारत में बैन हो गया है । बीजेपी के नेतृत्व में ये लोकतंत्र का असल चेहरा है ।”
सिंह ने लिखा है,
“सिख सोशल मीडिया अकाउंट बैन करने से हमारी आवाज़ें बंद नहीं होगी । हमारी आवाज़ और बुलंद ही होगी !”
खालसा एड उन कुछ बड़े संगठनों में शामिल था जिसने भारत में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में एक साल चले किसान आंदोलन को मदद मुहैया कराई थी । इस संगठन ने भारत से बाहर किसान आंदोलन पर देश के बाहर ध्यान खींचने में भी अहम भूमिका निभाई थी ।
खालसा एड की स्थापना सन् 1999 में हुई थी । ये ब्रिटेन स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है जो प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के समय दुनियाभर में मदद मुहैया कराने का काम करता है ।