
पश्चिमी रूस के बेलगर्द में हुए एक धमाके में कम-से-कम तीन लोगों की मौत हो गई । ये जानकारी स्थानीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने दी है ।
उन्होंने बताया है कि धमाके के असर से कई रिहाइशी इमारतों को भी नुक़सान हुआ है ।
हालांकि, इस दावे की किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है । रूस ने जब से यूक्रेन पर हमला किया है तब से बेलगर्द इलाके में कई हमले हो चुके हैं ।
इस बीच यूक्रेन के पूर्वी शहर लेसेचांस्क में संघर्ष जारी है । लुहान्स्क क्षेत्र में ये इकलौता शहर है जहां अब तक यूक्रेन का नियंत्रण है ।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि शहर में हालात बेहद कठिन हैं लेकिन अब तक ये शहर पूरी तरह रूस के कब्ज़े में नहीं आया है ।