
हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता पहुँचे हैं ।
हालाँकि, इस दौरान बीजेपी नेता के. चंद्रशेखर राव पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुँचे । प्रोटोकॉल के इस उल्लंघन पर बीजेपी ने केसीआर के ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर की ।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान इससे जुड़ा एक सवाल किया गया ।
जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा,
“प्रधानमंत्री जी ने जब आठ साल पहले प्रधानसेवक के दायित्व को स्वीकार किया,तब से लेकर अब तक किसी भी पार्टी के नेता क्यों न हों,प्रधानमंत्री जी ख़ुद बड़े आदर-सम्मान के साथ उनसे मिलते हैं । आज यहाँ पर जिस दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार का वर्णन किया गया है,वो न सिर्फ़ संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है बल्कि भारत के संस्कार और मर्यादाओं का भी उल्लंघन है ।”
“केसीआर जी ने व्यक्ति का अपमान नहीं किया बल्कि संस्था का अपमान किया है ।”
बीजेपी दक्षिण भारत में अपनी जगह बनाने की रणनीति के तहत 18 साल बाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है ।