
बीते मंगलवार दर्ज़ी कन्हैयालाल की हत्या के बाद से उदयपुर में लगे कर्फ़्यू में रविवार को 10 घंटे की ढील दी गई है ।
Rajasthan | Udaipur district administration gives relaxation in curfew for 10 hours today, from 8am to 6pm.
Latest visuals from Udaipur. pic.twitter.com/5bdr9MAoVl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 3, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने ज़िलाधिकाराी तारा चंद मीणा के हवाले से बताया कि उदयपुर में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए ढील दी गई है ।
हालाँकि, इसके बाद कर्फ़्यू जारी रहेगा । स्थानीय मीडिया की ख़बरों के अनुसार उदयपुर और जयपुर में रविवार शाम तक इंटरनेट सेवाएं बहाल हो सकती हैं ।
वहीं, कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जयपुर में रविवार को प्रदर्शन बुलाया गया है ।
इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के साथ कई सामाजिक और धार्मिक संगठन शामिल होंगे ।