
28 जून को उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड का विरोध लगातार जारी है ।
सूबे की राजधानी जयपुर में स्टेच्यू सर्किल पर रविवार को हिंदू संगठनों ने एक रैली आयोजित की । रैली में लगभग 20 हज़ार लोग एकजुट हुए ।
हाथों में तख्तियां और भगवा झंडे लिए लोगों ने जमकर नारेबाज़ी की और कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की ।
रैली में आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल, बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत कई हिंदू संगठन से जुड़े लोग एकत्रित हुए ।
इस दौरान कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि दी गई । सभी ने एकसाथ हनुमान चालीसा का पाठ किया । मंच से संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस घटना पर अपना विरोध दर्ज करवाया ।
इस रैली को देखते हुए पुलिस की पुख़्ता व्यवस्था रही । रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण रही ।
देशभर में चर्चितइस हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । चार अभियुक्त पुलिस हिरासत में हैं । इस मामले में एनआईए मामला दर्ज कर जांच कर रही है, शनिवार को गिरफ्तार चारों आरोपियों जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया ।
घटना के बाद से ही प्रदेश भर में धारा 144 लागू है, राजधानी जयपुर समेत क़रीब आधे से ज़िलों में अब तक इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं हुई हैं ।