
फतेहपुर । जरुरतमंद को सर्व फार ह्यूमैनिटी सदस्य ने एक पाज़िटिव रक्त दान करके मानवीय संवेदना पेश किया ।
दी गई जानकारी के अनुसार ,
मरीज सुमित पुत्र बजरंग प्रसाद निवासी ग्राम पलरा पोस्ट बैरामपुर जिला कौशाम्बी है । मरीज सुमित जिले के प्राइवेट अस्पताल पटेल आर्थो केयर में एडमिट है । मरीज के पैर का ऑपरेशन होना है जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को तुरंत ए पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई मरीज के तीमारदार रक्तदान करने में सक्षम थे लेकिन मरीज के परिवार में किसी का रक्त समूह ए पॉजिटिव नही था ।मरीज के तीमारदार काफी परेशान थे तभी श्याम नर्सिंग होम एवम ब्लड बैंक फतेहपुर से प्रवीण प्रसून की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई मरीज के तीमारदार अमित की समस्या बताई टीम द्वारा केस जांच कर सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर ग्रुप में डाला गया तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य नवीन सिंह जो कि चित्रांश नगर फतेहपुर निवासी है तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और श्याम नर्सिंग होम एवम ब्लड बैंक पहुच कर अपना ए पॉजिटिव रक्तदान किया जिससे मरीज के तीमारदार अमित को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया ।
टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरतमंद को दी जा रही सेवाओ को देखते हुए मरीज के तीमारदार अमित ने भी अपना रक्तदान किया और अपना डोनर कार्ड सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को दिया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके ।
टीम से गुरमीत सिंह,कर्तिकेय व ब्लड बैंक से प्रवीण प्रसून, कंचन उपस्थित रहे ।