
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद राज्य में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राज्य के गृह सचिव से सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है ।
एनसीपीसीआर का कहना है कि उसे राज्य में चुनाव के बाद बच्चों के ऊपर हिंसा और उनके हिंसा में इस्तेमाल करने की शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद उसने यह रिपोर्ट मांगी है ।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद लगातार जारी हिंसक घटनाओं में बच्चों के ऊपर हमले एवं बच्चों के हिंसक दुरुपयोग की शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए @NCPCR_ ने संज्ञान लिया है। एवं राज्य के गृह सचिव से ७ दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। pic.twitter.com/AwQnXHNghM
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (मोदी का परिवार) (@KanoongoPriyank) May 4, 2021
आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने गृह सचिव को भेजे गए नोटिस की कॉपी को ट्वीट भी किया है ।
इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है ।