
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नौगवा गौतम में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 माह के बच्चे की देर रात्रि मौत हो गई । जिससे गांव में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस व स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव नौगवा गौतम के रहने वाले राजेश ने शनिवार को गांव में बच्चों का टीकाकरण कैंप लगाया गया था । राजेश का 2 माह के पुत्र युग को ऐनम ज्योति गौतम द्वारा पेंटा का टीका लगाया गया था ।
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला टीका 4 जून को बीसीजी का लगा था तथा 2 जुलाई शनिवार को पेंटा का टीका लगा था । बच्चे को जब घर लाया गया तो नॉर्मल था । लेकिन रात्रि में अचानक उसकी हालत बिगड़ गई परिजन उसको सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद परिजनों ने टीकाकरण की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया वही सरसौल समुदायिक केंद्र के अधीक्षक का कहना है कि परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर रमेश कुमार ने जानकारी दी कि बच्चे की मौत कैसे हुई कारण अभी स्पष्ठ नही हो पाया । उन्होंने बताया कि शनिवार को टीकाकरण हुआ था जिसमें पांच बच्चों को टीका लगाया गया । जिसमें 4 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है उन बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा । घटना की जांच पड़ताल की जा रही है ।