
बुधवार को देश भर में कोरोना के 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 3,980 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है ।
इस वक़्त देश में कुल सक्रिय मामले 35,66,398 हैं ।
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन आँकड़ों की जानकारी दी गई है ।
बीते 24 घंटों में 3,29,113 लोग अस्पताल से ठीक हो कर अपने घर लौटे हैं । अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो चुके हैं और इससे मरने वालों की संख्या 23,01,68हो चुकी है ।