
भारत में कोरोना वायरस का लोकल वेरिएंट बढ़ते संक्रमण का कारण बन रहा है ।
नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के प्रमुख सुजीत कुमार ने बताया है कि ‘’भारत में यूके वेरिएंट वाले कुछ कोरोना संक्रमण के मामले शुरुआती दिनों में मिले थे, लेकिन अब कई राज्यों में कोरोना के स्थानीय वोरिएंट के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं ।’’
बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना संक्रमण का संबंध डबल म्यूटेंट वेरिएंट से है । इससे पहले सरकार ने कहा था कि B.1.617 वेरिएंट के इतने मामले नहीं मिले हैं कि भारत में आई दूसरी लहर की तबाही से जोड़ा जा सके ।
लेकिन अब सरकार का कहना है कि कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों का संबंध B.1.617 वेरिएंट से है । हालांकि सरकार ने ये भी कहा है कि B.1.617और बढ़ते कोरोना मामलों का संबंध पूरी तरह से वैज्ञानिक रूप से स्थापित नहीं हो पाया है ।
भारत में यूके, ब्राज़ील और साउथ अफ़्रीका के वेरिएंट हैं और सरकार ने इन्हें चिंताजनक वेरिएंट बताया है । 13,000 सैंपल की जाँच की गई और इनमें से 3532 मामले वेरिएंट ऑफ कंसर्न में पाए गए जबकि 1527 मामले B.1.617 वेरिएंट के मिले ।
ये वेरिएंट ज़्यादातर महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में पाए गए हैं ।