
फतेहपुर से रवीन्द्र त्रिपाठी की खास
फतेहपुर । डॉक्यूमेंट्री हिंदी फिल्म काली को लेकर विरोध के स्वर लगातार मुखर हो रहे हैं । साधु संतो सहित हिंदू संगठनों ने इस फिल्म पर आपत्ति तो जताई ही है । वहीं अयोध्या के मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने भी ऐसे कृत्य को शर्मनाक बताया है ।
उनका कहना है कि हिन्दू हो या मुस्लिम समाज किसी भी धर्म के प्रति इस प्रकार के कृत्य स्वीकार नहीं होंगे और सरकार से कार्रवाई की मांग की है ।
बाबरी के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने ऐसे लोगों को चौराहे पर फांसी देने की मांग की है । इकबाल अंसारी ने कहा कि सवाल हमारे देश का है और देश में देवी देवताओं को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया । उस जमाने में सिगरेट थी भी नहीं जो आज दिखाया जा रहा है । काली जी पूजनीय हैं । इस तरीके से धार्मिक भावनाओं को जो लोग ठेस पहुंचा रहे हैं । ऐसे लोगों पर सरकार कड़ी से कड़ी करवाई करें ।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देवी-देवताओं पर टिप्पणी न की जाए न ही गलत रूप में दिखाया जाए । हम मुसलमान हैं लेकिन हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान करते हैं । कहा कि जिस तरीके से काली जी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है । हमारा संत समाज और हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग यह मांग करते हैं कि सरकार के पास जो सजा हो चाहे व फांसी हो या उम्रकैद उनको दिया जाए या ऐसी सजा दी जाए जिससे लोग किसी भी धर्म को लेकर टिप्पणी ना कर सकें ।
अंसारी ने कहा कि सरकार के पास फांसी और सिर काटने की भी सजा है ।
वहीं ,
कट्टर पंथियों के निशाने पर रहने वाले राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने भी काली फ़िल्म के पोस्टर पर सवाल उठाया । कहा सभी धर्म के देवी-देवताओं का सम्मान करना हमारा फर्ज है । किसी भी धर्म के देवी-देवता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । काली फिल्म का पोस्टर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुनियोजित तरीके से यह फिल्म बनाई जा रही है ताकि देश का माहौल खराब हो । सरकार को इस फिल्म पर बैन लगाते हुए फिल्म के निर्माता निर्देशक को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए ।