
फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर व जोगापुर को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 से पुरस्कृत किया गया ।
आज फतेहपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव व प्राथमिक विद्यालय जोगापुर के अनुज कुमार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने स्वच्छ विद्यालय का प्रमाण पत्र अंग वस्त्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही ।