
- मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने को कहा – जिलाधिकारी
संवाददाता : अमित कुमार ‘देव‘
बिन्दकी-फतेहपुर : आगामी 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद की जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशियों तथा ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की । जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार मताधिकार का प्रयोग करें । किसी के दबाव में ना आए ,निर्भय होकर मतदान करें ,शांति व्यवस्था बनाए रखें ,उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से गांव क्षेत्र का निरीक्षण भी किया ।
सोमवार शाम को अचानक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अलावा उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक आदि खजुहा ब्लाक क्षेत्र के सरकंडी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे । वहां पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ,ग्रामीणों तथा मतदाताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की ।
जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार मताधिकार का प्रयोग करें प्रशासन चाहता है कि निर्भीक व निष्पक्ष मतदान हो,शांति व्यवस्था बनी रहे । निश्चित रूप से सभी प्रत्याशियों तथा मतदाताओं को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव में पूरी तरह से बिना किसी दबाव के लोग मताधिकार का प्रयोग करें । उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता वोट डालने आए वो मास्क लगाकर आए वरना कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि चुनाव में कोरोनावायरस व अराजकतत्वों का पूरा ध्यान दिया जाएगा । किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव में कोई मतदाता ना आए यदि कोई एजेंट गड़बड़ी करता है तो उसके साथ उसके प्रत्याशी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होगी । इसलिए ऐसा कोई काम ना करें कि किसी के ऊपर या उसके परिवार के ऊपर कोई कानूनी संकट आए चुनाव व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न ना करें ।