जहानाबाद (फतेहपुर) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को देखते हुए लाँकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने का निर्देश दिया था।जिसमें शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक नगरीय क्षेत्र मे सैनीटाइजेशन ,स्चच्छता एवं फार्गिग अभियान चलाने का निर्देश दिया था लेकिन नगर पंचायत जहानाबाद मे रविवार को सिर्फ सैनीटाइजेशन के नाम पर प्रमुख मार्गों मे खानापूर्ति कि गई । जिसका असर कही नही दिखा और स्वच्छता अभियान और फार्गिग अभियान भी नही चलाया गया । मुख्यमंत्री के निर्देशानुसारनुसार पूरे नगर मे हर रविवार को सेनेटाइजेशन और विशेष सफाई अभियान, फार्गिग,ब्लीचिंग और चूना का नगर के सभी धार्मिक स्थल, फल सब्जी मंडी, बस स्टाफ,भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा समस्त मोहल्लों मे कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जाना था लेकिन नगर मे सिर्फ खानापूर्ति की गई है ।
इस तरह की लापरवाही एवं कोविद-19 प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाने पर सभासद महेश कुमार चौरसिया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष लाल सिंह सूर्यवंशी,सभासदों सतीश चंद्र गुप्ता,आदित्य सिंह सेंगर,राजेश बाजपेयी रेशमा वाल्मीकि,सुरेश चंद्र, जियाउल हक कुरैशी आदि ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।
About The Author
Like this:
Like Loading...