
बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है ।
उन्हें तीन दिन पहले कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई पाबंदियों की घोषणा की थी ।
पूरे राज्य में रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया है । ये रात नौ बजे से सुबह पाँच बजे तक लागू रहेगा ।
दुकानों और दफ़्तरों को शाम 6 बजे बंद करने का निर्देश दिया गया है । सरकारी कार्यालयों में शाम 5 बजे काम बंद हो जाएगा ।
राज्य में 15 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों, मॉल, पार्कों, सिनेमाघरों और धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है ।