
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कोरोना के भयंकर प्रकोप की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब राज्य की राजधानी कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी ।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने देर रात ट्वीट कर बताया कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी ।
उन्होंने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव के पहले प्रचार के अंतिम दिन यानी 26 अप्रैल को वो शहर में केवल एक प्रतीकात्मक बैठक में हिस्सा लेंगी ।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब राज्य के सभी ज़िलों में होने वाली ममता बनर्जी की रैलियों का समय कम किया गया है । अब उनकी कोई भी सभा आधे घंटे से ज़्यादा लंबी नहीं होगी ।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा ।
राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं । पाँच चरणों का मतदान हो चुका है । बाक़ी बचे तीन चरणों के मतदान 22, 26 और 29 अप्रैल को होंगे ।
राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं ।
रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में अपनी आगामी चुनावी सभाएँ स्थगित करने की घोेषणा की थी ।
हालाँकि गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राज्य के नदिया ज़िले में रोड शो और रैली की । एक दिन पहले भी उन्होंने उत्तर 24 परगना ज़िले के आमडांगा में रोडशो किया था ।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी शनिवार को आसनसोल में जनसभा की थी । प्रधानमंत्री 22 और 24 अप्रैल को राज्य का दौरा करने वाले हैं ।
22अप्रैल को छठे चरण के मतदान के दिन वो मालदा और मुर्शिदाबाद में सभाएँ करेंगे । वहीं 24 अप्रैल को वो बोलपुर और दक्षिण कोलकाता में रैलियाँ करेंगे ।
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग से अगले तीन चरणों के चुनाव एक साथ करवाने का आग्रह किया था ।
मगर आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया । हालाँकि आयोग ने आदेश दिया कि अब चुनाव प्रचार 10 बजे रात की जगह सात बजे शाम तक ही समाप्त करना होगा ।