
– रुमो व असोलेसन वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था के दिए सख्त निर्देश
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है । इस संक्रमण से लोगो मे अफरा तफरी मची हुई है । देश ऑक्सीजन की त्रासदी से जूझ रहा है । देश के अलग अलग राज्यो में नए स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन को लेकर ज्यादा चिंतित है । जो इस स्ट्रेन (N440K) को रिप्लेस कर रहे हैं । ये दो स्ट्रेन ज्यादा आक्रमक साबित हो रहे हैं ।
इस दौरान फतेहपुर जनपद की तहसील बिन्दकी में कोविड- 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी में बनाए गए ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल का चिन्हीकरण किया गया । जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्थाओं को गंभीरता पूर्वक देखा ।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने-जाने वाली जगह का निरीक्षण किया । उसके बाद वार्डों में 50 कोविड बेड की व्यवस्था कराकर शीघ्र संचालित कराया जाएगा । भ्रमण के दौरान असोलेसन वार्डो में बेडो पर जमी धूल ,लगा हुआ जाल ,कमरों में जमी धूल, गंदगी व साफ सफाई की कमियों का आंकलन किया गया और प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी कि शीघ्र साफ सफाई की व्यवस्था की जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियां कर संचालन कराया जाएगा । वही ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर की वर्तमान में कितनी व्यवस्था है उस पर प्रभारियों द्वारा बताया गया कि हमारे पास 14 ऑक्सीजन सिलेंडर और 4 रेगुलेटर इस समय मौजूद है । बाकी के लिए विचार चल रहा है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द सारी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी । जिससे किसी को असुविधा महसूस न हो ।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ गोपाल प्रसाद माहेश्वरी, एसीएमओ एस पी जौहरी,उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह , चिकित्सा अधीक्षक बिन्दकी डॉ० सुनील कुमार चौरसिया, नोडल अधिकारी कोविड-19 बिन्दकी डॉ० धर्मेन्द्र सिंह , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के अलावा कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा ।