
फतेहपुर । जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए आज सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने किया रक्तदान । जनपद में चल रही लगातार ए पॉजिटिव रक्त की अल्पता के चलते रोगियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इसी कमी के चलते मरीज किरण सिंह पत्नी राजेश सिंह तोमर निवासी ग्राम विक्रमपुर पोस्ट खजुहा जिला फतेहपुर, का ऑपरेशन होना है । लेकिन रक्त की कमी के चलते ऑपरेशन में विलम्ब हो रहा था । तदोपरान्त तीमारदार सुमित सिंह ने सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था से सम्पर्क कर अपनी व्यथा साझा की । जिस पर संस्था द्वारा केस की वास्तविकता के निरीक्षणोंपरान्त संस्था के सदस्य अजय साहू के पुत्र रचित साहू निवासी पीलूतले फतेहपुर ने अपना दसवाँ ए पॉजिटिव का स्वैक्षिक रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया ।
वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में ही भर्ती मरीज कृष्ण पाल पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम मर्दनपुर पोस्ट चकसकरण फतेहपुर, के पैर का ऑपरेशन होना है। जिस हेतु मरीज को ए पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता थी। उपर्युक्त प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए जिला अस्पताल में कार्यरत आदर्श कुमार निवासी राधा नगर फतेहपुर ने विलम्ब न करते हुए अपना स्वैक्षिक रक्तदान किया। संस्था द्वारा असहायों की सेवा भाव को देखते हुए तीमारदारों ने भी इससे प्रेरित होकर संस्था के माध्यम से अन्य लोगों के लिए अपना स्वैक्षिक रक्तदान किया। इस प्रक्रिया में सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी संस्था से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकोष से अशोक शुक्ला, दीपाली, बृजेश, संतोष, सुजीत, कमला प्रसाद, अजय उपस्थित रहे।