
फतेहपुर । पी0डब्ल्यू0डी0-सी0डी0-2 ने रु० 16.140 लाख की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुँवरपुर वि0ख0 मलवां में कराये गये कार्यो में यथा –
टायलीकरण,वाल पेंटिंग,बास्केटबॉल कोर्ट का आज रविवार को संयुक्त रूप से जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान कक्ष में लगये गए टाईल्स को देखा । टायलीकरण, पेंटिंग का कार्य हो गया है । नल में जो वास बेसिन लोहे की लगी है उसे तत्काल बदल दे व सीढ़ी में लकड़ी की ग्रील लगी है उसे पेंट करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कार्यदायी संस्था पी0डब्ल्यू0डी0-सी0डी0-2 के जूनियर इंजीनियर से कहा कि जो कामियां है । उसे तत्काल कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने छात्राओं से बात भी की के द्वारा बताया गया कि एडमिशन का कार्य चल रहा है ।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,तहसीलदार बिन्दकी शशि भूषण मिश्र, सूचना अधिकारी सहित विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे ।