
कानपुर । विकास खंड मुख्यालय कल्याणपुर कानपुर के सभागार में ग्राम विकास अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश कानपुर नगर शाखा का अधिवेशन संपन्न हुआ ।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संघ के अधिवेशन चुनाव हेतु श्री प्रभात मिश्रा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर को चुनाव अधिकारी व उदय राज सिंह यादव मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा श्री अमित कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ कानपुर देहात को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया ।
चुनाव अधिकारियों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई ।जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राकेश झा,मंत्री पद पर श्री गोविंद सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री मनोज वर्मा,कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश त्रिपाठी एवं प्रांतीय प्रतिनिधि श्री पंकज पांडे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए तथा श्री अनिल कुमार सिंह को संरक्षक मनोनीत किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनीश श्रीवास्तव,प्रभात मिश्रा, देवर्षि दुबे,इं0 राजपाल सिंह,उदय राज सिंह,मेवा लाल कनौजिया,अनिल सिंह यादव,अजय बाल्मीकि,ललितेश तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह यादव,पुनीत मिश्रा,अनिल शुक्ला,कृष्ण गोपाल दीक्षित, के बी सिंह आदि उपस्थित रहे ।