
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव कंधईखेड़ा में रंजिशन ने महिला की घर में आग लगा दी । इससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । वहीं, परिवार के लोग जिंदा जलने से बाल-बाल बच गए ।
पीड़िता महिला ने जिसकी शिकायत महाराजपुर थाने में की पीड़ित महिला ने पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया वही पीड़ित महिला ने पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लगा है । कंधई खेड़ा गांव की रहने वाली पीड़िता बीना यादव ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहाकि घर के पास घर में 2 छोटे बच्चे और पति के साथ सो रही थी । उसी रात पीड़िता के परिवार को जिंदा जलाने के लिए घर में आग लगा दी । चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए और किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया ।
पीड़िता ने फोन द्वारा तत्काल 112 पर जानकारी दी मौके पर पहुंची 112 व महाराजपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुट गई । पीड़िता ने बताया कि घर मे खाने-पीने का कोई सामान नही बचा है बच्चे भूख से रो रहे है ।