
कानपुर । कानपुर नगर के नरवल डायट में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया । आज शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया । इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए परिषदीय विद्यालयों की महिला प्रधानाध्यापिकाओं/अध्यापिकाओं का संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण करना था । यह ऑनलाइन वेबीनार का द्वितीय संस्करण है । पहला वेबीनार मई माह में कराया गया था । इस वेबीनार का प्रारंभ डायट प्राचार्य श्याम नारायण सिंह द्वारा किया गया तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ० ज्योति दुबे को आमंत्रित किया गया है । जिन्होंने महिलाओं के मेंटल हेल्थ के संबंध में जानकारी दी ।
वही डायट वक्ताओं में से साधना सिंह,दीपू देवी व अरुण विक्रम सिंह ने मिशन शक्ति के संबंध में अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत किए । मिशन शक्ति के ऑनलाइन वेबीनार का समापन डायट कानपुर नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता सिंह के विचारों से किया गया ।
इस कार्यक्रम का संयोजक निधि कटियार प्रवक्ता व तकनीकी सहयोग राहुल कुमार यादव प्रवक्ता व शेखर यादव बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया ।