
फतेहपुर । OXfam इंडिया के सामुदायिक प्रेरक प्रिया सिंह द्वारा फतेहपुर के तेलियानी विकास खंड के कांधी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कार्यक्रम किया गया । जिसको लेकर बच्चों मे काफ़ी उत्साह देखा गया ।
कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका के साथ प्रिया सिंह ने बाल संसद का गठन किया और बच्चों को संसद के मंत्रियों को घोषित किया । इस तरह से बच्चों को खेल खेल के माध्यम से मंत्री महोदय के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई । कौन से मंत्री का क्या कार्य होता है ये उन्हें खेल के माध्यम से बताया गया ।
इस तरह से बच्चों में खेल खेल मे मनोरंजन हुआ और जानकारी प्राप्त हुई । इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों मे पढ़ने का उत्साह बढ़ता है l कार्यक्रम मे शिक्षिका,निशा खातून ,वानी उपस्थित थीं ।