
Sub Editor Amit Kumar Dev
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
– अपर जिलाधिकारी ,जहानाबाद व बिंदकी विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ ।
– प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक व लोकनृत्य ।
– मौके पर मौजूद रहे जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी व भाजपा नेता ।
– विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं को किया गया सम्मानित ।
फतेहपुर /बिन्दकी । उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य Power @2047 महोत्सव का भव्य आयोजन जनपद फतेहपुर,बिंदकी तहसील के बावन इमली में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, श्री राजेन्द्र पटेल, विधायक जहानाबाद एवं श्री जयकुमार सिंह जैकी विधायक बिन्दकी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्क्ड़ नाटक व लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किया गया ।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 29 जुलाई को बावन इमली फ़तेहपुर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया ।
जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्युत सम्बंधित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । डबल इंजन सरकार में बिजली का संकट दूर किया गया । सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत का कनेक्शन कराया गया डबल इंजन की सरकार में बिजली से किसानों की सिंचाई भी आसानी से हो रही है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं ।
इस मौके पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है विद्युत आपूर्ति बेहतर हो रही है सभी लोगों को अपना बकाया विद्युत बिल जमा करना चाहिए । वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लगन से काम करना चाहिए ताकि लोगों को अबाध रूप से लगातार लोगों को विद्युत आपूर्ति मिल सके ।
वही बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विद्युत कर्मचारियों तथा विद्युत बिल जमा करने वाले बड़े उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है यह अच्छी बात है इससे एक ओर जहा विद्युत कर्मचारियों का जो बेहतर काम करते हैं उनका उत्साहवर्धन होगा वहीं दूसरी ओर बड़े उपभोक्ता अपना बकाया विद्युत बिल जमा करने का काम करेंगे ।
इस मौके पर एनटीपीसी ऊंचाहार की जीएम वंदना चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है वहीं उपभोक्ताओं का भी सम्मान किया जा रहा है इस मौके पर टीजीटू सुरेश चंद्र मौर्य और टीजी लटी सुशील कुमार सैनी संविदा कर्मचारी महावीर के अलावा विद्युत उपभोक्ता शांति देवी पत्नी चंद्र पाल निवासी बहरौली चुनकाई पुत्र भूरा सिंह निवासी जाफराबाद सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/रा0) श्री विनय कुमार पाठक, डीएफओ श्री रामानुज त्रिपाठी,वंदना चतुर्वेदी (विभागाध्यक्ष मानव संसाधन ,एनटीपीसी ऊंचाहार),विद्युत विभाग के एसी राकेश पांडे,एक्सईएन विद्युत विभाग राकेश वर्मा,एसडीओ चंद्रशेखर,एसडीओ अरुण कुमार,एसडीओ दशरथ ,एसडीओ राकेश कुमार,अवर अभियंता दीपेश गुप्ता,अभियंता प्रमोद सिंह सहित तमाम विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।