
– अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति बख्से नही जायेगे – सीओ
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर अपराधी को चोरी के मोबाइल, तमंचा कारतूस व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है ।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुखविर की सटीक सूचना पर आज बिन्दकी कस्बे के गांधी चौराहे के पास दुकान में नकाब लगाकर एक माह पहले चोरी किए गए 25 मोबाइल के साथ एक आरोपी मोनू पाल पुत्र देव मुनि पाल निवासी मउदीनपुर थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को कस्बा इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी ने कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 315 बोर तमंचा ,एक 315 बोर जिंदा कारतूस व ₹11,500 नकद बरामद किया है । जिसके बाद थाना बिन्दकी पर क्रमशः मु०अ०स० 290/22 धारा 457/380/411/413/414 आईपीसी तथा मु०अ०स० 344/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है और इसकी काफी दिनों से तलाश थी । गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर चोर है जिस पर लगभग दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं जब नाबालिग अवस्था में भी एक दो बार जेल जा चुका है । यह शातिर चोर धाता में भी मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । एक माह पूर्व बिंदकी कस्बे की एक दूकान से नकब लगाकर मोबाइल चुरा ले गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी ।
इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुमित नारायण तिवारी के अलावा उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह , कॉन्स्टेबल नीतेश कुमार, कॉन्स्टेबल इंद्रवीर, कॉन्स्टेबल मुलायम सिंह आदि मौजूद रहे ।