
द्रौपदी मुर्मू ने भारत की 15वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ले ली । द्रौपदी मुर्मू को सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना ने शपथ दिलाई । मुर्मू भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं और पहली आदिवासी राष्ट्रपति ।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नई दिल्ली में संसद के सेंट्रल हॉल में किया गया था । द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने से पहले झारखंड की राज्यपाल और ओडिशा में मंत्री रही थीं ।
मुर्मू के ख़िलाफ़ विपक्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया था । द्रौपदी मुर्मू को कुल वैध मतों में 64 फ़ीसदी मिला था. 21 जुलाई को मतगणना हुई थी ।
CJI NV Ramana administers oath of office, President-elect Droupadi Murmu becomes the 15th President of India.
She is the second woman President of the country, first-ever tribal woman to hold the highest Constitutional post and the first President to be born in independent India pic.twitter.com/qXd9Kzcg2z
— ANI (@ANI) July 25, 2022