फतेहपुर । अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर केयर फार नेचर द्वारा मां ज्वाला देवी प्रांगण पर 50 से अधिक पेड़ लगाए गए एनजीओ के कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन पेड़ों को प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा गोद लेकर संरक्षण का संकल्प किया गया ताकि इनका संरक्षण बस सेवा उचित रूप से की जा सके ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा,तहसीलदार शशि भूषण मिश्र,अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह,बिंदकी के वरिष्ठ समाजसेवी मोना ओमर एनजीओ के अभय आर्य, रितिक ओमर,अंकित कुमार,सोहेल,सक्षम,प्रशांत सैनी,अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे ।
