
फतेहपुर । खंड शिक्षाधिकारी मलवा संजय कुमार सिंह जी के नेतृत्व में ARP डॉ0 सुनील कुमार तिवारी,विवेक गुप्ता,रश्मि पाण्डेय संकुल सदस्यों जाफराबाद शैलेन्द्र अवस्थी जी,राजेंद्र सैनी जी,हरिशचंद्र जी,इच्छा राम जी,सरोज जी एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय डीघ में सम्पन्न की गयी जिसमे बैठक का एजेंडा के अनुसार नवीन नामांकन पर चर्चा की गयी ।
प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताया गया,डीबीटी में छात्रों के आधार वेरिफिकेशन,प्रार्थना पंचांग फेस 3 की गतिविधियों में सक्रियता लाना,स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत 12 सप्ताह के शैक्षणिक सामग्री का व्यवस्थित व सुचारू ढंग से संचालन करना,क्विज प्रतियोगिता में शत प्रतिशत बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना,व्यवस्थित एवं क्रियाशील पुस्तकालय के संचालन,बाल संसद का गठन,निपुण लक्ष्य कंठस्थ करना एवं निपुण सूची को कक्षा कक्षों में चस्पा करना,शिक्षक डायरी को अधतन रखना ।
मिशन शक्ति का सुचारू रूप से क्रियानवयन,सक्रिय पुस्तकालय का संचालन अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गयी,क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के अधिकतम बच्चो कों प्रतिभाग कराने के लिए प्रेरित किया गया ।
ए आर पी डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने टी एल एम निर्माण कर शिक्षण कार्य पर डिमांस्ट्रेशन किया । विवेक गुप्ता ने निपुण भारत पर प्रकाश डाला ।