
फतेहपुर । गत दिवस जहानाबाद कस्बे में ई-रिक्शा चालक द्वारा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड संतोष कुमार गौतम के ऊपर किए गए जानलेवा हमले के बाद थाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा चालको के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । मालूम हो जाम खुलवाते समय एक दबंग ई-रिक्शा चालक ने होमगार्ड संतोष कुमार गौतम को लाठी से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था । गम्भीर रूप से घायल होमगार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद से कानपुर हैलट अस्पताल को रेफर कर दिया गया था जहां वह गम्भीर हालत में जीवन मौत की जंग लड रहा है ।
जहानाबाद कस्बे में ई-रिक्शा बड़ी संख्या में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं । अधिकांश ई-रिक्शा चालकों के पास जहां ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और ई-रिक्शों का आरटीओ से पंजीकरण भी नहीं कराया गया है ।
जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक एस एन सिंह ने बताया कि पंजीकरण न होने तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर सीज किए गए हैं । थाना प्रभारी ने हिदायत दी है कि अगर किसी ई-रिक्शा में लाठी डंडा मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । मालूम हो कि होमगार्ड पर हमला करने वाले ई-रिक्शा चालक एक डंडा लेकर चलता था उसी डंडे से होमगार्ड पर जानलेवा हमला किया था ।
इंसेट—-
हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज ।
ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान पर हमला करने तथा लहूलुहान कर भागने वालों के खिलाफ पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दिया है । बीते गुरुवार को थाना जहानाबाद में तैनात होमगार्ड जवान संतोष कुमार व विपिन तिवारी की ड्यूटी कस्बे के लालू गंज तिराहे पर लगाई गई थी ड्यूटी के दौरान एक रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर पीछे से आकर संतोष कुमार पर डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया था । ई-रिक्शा चालकों से जानकारी जुटाने तथा रिक्शे को बरामद करने के बाद पुलिस में थाना क्षेत्र के गांव कोरीपुर निवासी अर्जुन पुत्र मोहन निषाद एवं उसका साथी सूरज पुत्र सुखराम के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने,शांति भंग कर मारपीट करने जैसी अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है । इसी के साथ साथ पुलिस ने कस्बे में अवैध रूप से चलाए जा रहे ई-रिक्शा संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर 18 ई रिक्शों को सीज करने के साथ-साथ 2 रिक्शों का चालान भी किया है । पुलिस की इस कार्यवाही से ई-रिक्शा संचालकों में हड़कंप मचा रहा ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष एस एन सिंह ने बताया कि होमगार्ड पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा बिना रजिस्ट्रेशन नगर में चलाए जा रहे ई-रिक्शों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी ।