
फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें आगामी त्योहारों पर चर्चा करते हुए आपसी भाईचारा व प्रेम सदभाव से मनाने पर जोर दिया गया । कहा गया कि सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाने का काम करें ।
आज शुक्रवार को शाम को नगर के कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा मौजूद रहीं । उन्होंने कहा कि आगामी मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारा से मनाया जाए सभी लोग परंपरागत ढंग से त्यौहार मनाने का काम करें । उन्होंने कहा कि यदि त्यौहार के दौरान कोई व्यक्ति गैरकानूनी काम करता है झगड़ा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाने का काम किया जाए । कोई अव्यवहारिक कार्य न किया जाए ताकि कानून का उल्लंघन हो और पुलिस को कोई कार्रवाई करना पड़े ।
इस मौके पर शहर काजी मौलाना रजा कादरी,इकरार बैग लाला,सुनीता गुप्ता,स्वाति ओमर,रचना हुसैन,हाजी मोहम्मद, जफर फारुख खान,लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर आदि मौजूद रहे ।