
फतेहपुर : किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से फिरौती मांगने वाला गैंग का कारनामा सामने आया है । जहां एक परिवार से दबंगों ने एक लाख रुपए की फिरौती मांगी है । फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडौली गांव निवासी धर्मपाल विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम लखन विश्वकर्मा को अज्ञात लोगों द्वारा एक पत्र के जरिए से ₹100000 की फिरौती मांगी गई है और न देने पर गोली मार देने की बात कही गई है ।
जानकारी के मुताबिक गांव में ही धर्मपाल विश्वकर्मा के ट्यूबवेल के पास एक छोटा सा मंदिर है । जिस मंदिर का निर्माण धर्मपाल विश्वकर्मा ने हीं कुछ वर्ष पूर्व करवाया था । जहां पर वह प्रतिदिन सुबह शाम पूजा पाठ करने के लिए जाया करता हैं । जिस पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक पत्र रख दिया गया । जिस पत्र पर लोगों द्वारा धर्मपाल को गाली गलौज लिखकर ₹100000 की मांग की गई है । मांग ना पूरी करने पर गोली से मार देने की बात कही गई है । जिसको लेकर पीड़ित परिवार डरा सहमा है और वही मामले को लेकर पीड़ित परिवार में स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा है और मुझसे जबरन ₹100000 की मांग की जा रही है न देने पर मुझे जान से मारने की बात कही जा रही है ।
वही मीडिया से बात करते हुए धर्मपाल विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 2 दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मुझे फोन आया था । जिस पर व्यक्ति द्वारा मुझे बताया गया कि आपने गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि शिवचंद्र निषाद को ₹300000 देकर उन्हें चुनाव जितवा दिया है । जब मैंने उस व्यक्ति से कहा कि यह आपको किसने कहा कि मैंने ₹300000 प्रधान प्रतिनिधि को दिए हैं तो उस व्यक्ति ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक नाई बिरादरी के व्यक्ति द्वारा यह बात मुझे बताई गई है और जिसको लेकर कुछ लोगों ने मुझसे रंजिश मान ली है और वह अब मेरी जान माल के पीछे पड़े हुए हैं ।
वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है और मामले को लेकर जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।