
– कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय की सख्त चेतावनी अगर आदेशों का उल्लंघन हुआ तो होगी सख्त कार्यवाही ।
बिन्दकी-फतेहपुर : जनपद फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिले में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने और बन्द करने का जो समय निर्धारित किया था । उसका असर आज बिन्दकी नगर में देखने को मिला । जो जिलाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया था वह त्वरित गति से तत्काल लागू कर दिया गया ।
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने का जो समय निर्धारित किया गया है वह निम्नवत है –
दूध विक्रय की दुकानें – सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ,एवं सायंकाल 5 बजे से 7 तक खुलेंगी ।
किराना थोक की दुकानें सुबह 8 से 12 तक खुलेंगीं ।
किराना फुटकर की दुकानें प्रातः 9 बजे से 12 तक खुलेंगीं ।
आटा चक्की की दुकानें सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुलेंगीं ।
फल और सब्जी की ठेलिया सुबह प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक एवं सायंकाल 5 बजे से 7 बजे तक खुलेंगीं ।
इस महत्वपूर्ण आदेश में जिले के समस्त व्यापारियों, व्यापार के संगठन, व्यापार-मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने जिले में सख्त गाइडलाइन जारी किया है ।
आम-जनमानस एवं व्यापारी वर्ग की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय निर्धारण करने का व्यापारियों ने अनुरोध किया था । साथ ही आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट जिला प्राशाशन द्वारा जारी करने की अपील भी की । जिससे कि आमजनमानस को उचित दर पर आवश्यक वस्तुएं मिल सकें ।
जिलाधिकारी ने जिले के आला अधिकारी ,पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि कालाबाजारी करने वालों एवं जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करे ।
आज सुबह इन निर्देशों के साथ दुकाने खुली, लेकिन प्रदेश सरकार के सख्त कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ती दिखाई दे रही थी । सामाजिक दूरी का पुर्ण रूप से उलंघन हो रहा था ।
बिन्दकी नगर के मेन बाजार ,फाटक बाजार ,किराना गली में भीड़ इस तरह हो गई कि लोग इधर उधर निकल नही पा रहे थे ।
जाम जैसी स्थिति बन गयी । ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई महामारी है ही नहीं । लोग लापरवाह दिखे । दुकानों के बाहर भारी संख्या में भीड़ थी ।
लोगो को कोरोना का कोई भय नहीं दिख रहा था । ऐसे में क्या कहा जा सकता है । या तो लोग लापरवाही कर रहे हैं या फिर जागरूकता की कमी ।




ऐसी परिस्थितियों में दुकान दार भी लापरवाही कर रहे हैं । सब एक जगह एकत्र है । दुकानों के बाहर लगी भीड़ का कारण व्यापारियों का भी लापरवाह होना ।


क्योंकि दुकानों के बाहर लगी भीड़ का जिम्मेदार व्यापारी है क्यो उन्हें आम जनता को समझा कर दो गज की सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क लगा होने पर ही सामग्री दे लेकिन सब मस्त है कोरोना में भी ।

इस महामारी का उल्लंघन कर देख 11 बजे से पुलिस कस्बा इंचार्ज बिन्दकी रितेश कुमार रॉय अपने हमराहियों के साथ आदेश का एलाउंस माइक द्वारा किया गया कि सभी व्यापारी दुकानदार 12 बजे तत्काल प्रभाव से बंद कर दे । कुछ लोग तब भी नही मान रहे थे तो कस्बा इंचार्ज द्वारा नगर के मार्केट की गली गली में सख्त चेकिंग अभियान किया और पूरा मार्केट समय से बंद कराया । हर दिन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं दिन दिन भर कोरोना की गाइडलाइन पर लोगो को कोरोना से बचाव पर जागरूक करते रहते हैं । अलाउंस कर दो गज सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा जब भी बाहर निकले मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करे । जो काम नगर पालिका परिषद का है वह काम पुलिस महकमा कर रहा है । पुलिस अपना कार्य बेहतर तरीके से करती है तब भी सवालो पर घिरी रहती है । पालिका इतना शिथिल हो गया है । जब तक जमीनी स्तर पर खड़े होकर लोगो को जागरूक करने का काम नहीं किया जाएगा । तब तक ऐसे भयवाह कोविड संक्रमण से बचना आसान नहीं होगा ।
