
नगर में भीड़ का कारण बाईपास के निर्माण कार्य में सफेदपोश का साया

बिन्दकी-फतेहपुर : एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप तो दूसरी तरफ आम जन की जीविका पर पड़ रहा बुरा प्रभाव ।
35 घण्टे आम जनता के लिए बहुत होते हैं वो हर कमाता है और खाता है । जब ये लोग अपनी जीविका के लिए निकलते हैं तो सम्भ्रांत जिम्मेदार लोग इसे covid-19 महामारी एक्ट का उल्लंघन कहते हैं तो इस बात पर मानवीय संवेदना कहा चली जाती है । सिर्फ नगर में भयंकर भीड़ का एक मात्र कारण है बाईपास का निर्माण न होना । क्योंकि कुछ अराजक तत्व सफेदपोश का साया बहुत ही सक्रिय भूमिका निभा रहा है ।
लॉकडाउन के दूसरे दिन लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर दिखाई दी । भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन था लेकिन जो उलंघन था वो बड़ी गाड़ियों की वजह से था ।
पुलिस ने लगे जाम को लगातार हटाने का प्रयास किया और जैम लगता रहा और हटता रहा । कड़ी धूप में पुलिस का संघर्ष लगातार जारी रहा । पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया जाता है लेकिन तब भी लोग उंगलियां उठाने का काम करते हैं । लेकिन धीरे धीरे रेंग रेंग कर ही यातायात चलता रहा । बड़ी गाड़ियों का आवागमन इतना हो गया कि लोगो का निकलना मुश्किल हो गया । जिसके चलते कोरोना जैसी भयंकर बीमारी फैलने का डर जहन में बना रहता है ।
आज सोमवार को सुबह से ही सड़कों में भारी भीड़ दिखाई देने लगी रविवार को लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण लोगों की भीड़ नहीं दिखी । काफी हद तक लॉकडाउन सफल रहा । लेकिन आज सोमवार को अचानक भीड़ उमड़ पड़ी । सड़कों में बड़े वाहनों की लंबी लाइन लगी रही । सोमवार को करीब 10:00 बजे नगर के अम्बेडकर चौराहे में जाम लग गया । काफी देर तक जाम लगा रहा । लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वार हो रहा था । बड़ी गाड़ियों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन दिखाई दिया । एंबुलेंस रोडवेज बस तथा पुलिस की गाड़ियां की जाम में फंसी रही ।
जाम लगने की जानकारी होने पर कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय पुलिस बल के साथ अम्बेडकर चौराहे में पहुंचे । काफी प्रयास के बाद जाम को खुलवाया गया । वो लगातार वहा पर रहकर जाम को हटवाते रहे । लेकिन यातायात रेंग रेंग कर ही चलता रहा । लोगों की भारी भीड़ रही । ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण जैसी भारी बीमारी फैलने का पूरा डर बना हुआ है । कभी भी स्थिति भयावह हो सकती है । निश्चित रूप से लोगों को भीड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए । 2 गज दूरी मॉस्क जरूरी का पालन भी करना चाहिए ।