
– सोशल डिस्टेंशिंग का पूर्ण रूप से हो रहा उलंघन
फतेहपुर : आगामी 26 अप्रैल को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी पद के लिए चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है । इसी के चलते आज सोमवार को नगर के कई स्थानों पर प्रत्याशियों ने दुकानों में पहुंचकर चुनाव चिन्ह से संबंधित पोस्टर पर्चे,बिल्ला व मतपत्र का प्रारूप खरीदें । लोगों में चुनाव चिन्ह खरीदने के लिए भारी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था । दुकानों में भारी भीड़ देखी गई ।सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी दिखाई दिया ।
आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान पद तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है । अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी वोट और सपोर्ट की मांग कर रहे हैं । इसी क्रम में रविवार की शाम को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर दुकानों में प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव चिन्ह खरीदते नजर आए लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था ।
हालांकि चुनाव चिन्ह खरीदने के समय लोगों की भारी भीड़ देखी गई । कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन है दिखाई दिया । लेकिन प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के लिए केवल 1 सप्ताह का समय बचा है । इसलिए अब जबकि चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं । प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है और मतदाताओं के घर जाकर सुबह शामिल कर अनुनय विनय कर अपने को सर्वोत्तम प्रत्याशी बताकर वोट सपोर्ट मांगने का काम कर रहे हैं । अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत प्रधान तथा सदस्य पद के लिए किसे विजय प्राप्त होगी ।