
– जहाँ लोग पॉजिटिव है वहाँ प्रतिदिन क्यो नही होता सैनेटाइजेसन ।
बिन्दकी-फतेहपुर : जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे लोग बचाव के लिए सतर्क होते जा रहे हैं । इसी क्रम में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड तथा नगर पालिका परिषद द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । फायर ब्रिगेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा नगर पालिका परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । जिसके चलते लोगों में डर का माहौल है ।

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सरकारी निर्देशों के अनुसार विभिन्न विभाग के लोग भी कार्य में जुट गए हैं । आज सोमवार को फायर स्टेशन बिन्दकी की फायर ब्रिगेड द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । सीएचसी के इमरजेंसी कक्ष के बाहर परिसर में लेबर रूम के आसपास कोविड-19 कक्ष के पास कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष के पास सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया ।
इस मौके पर फायर स्टेशन बिंदकी के अग्निशमन अधिकारी ओम जी शर्मा गाड़ी चालक श्याम मिश्रा मौजूद रहे । वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के मोहल्ला महरहा रोड में कई स्थानों पर गलियों में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया । ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके ।
इस मौके पर सभासद सोनू सैनी के अलावा नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, सफाई नायक रोशन दुबे आदि मौजूद रहे ।