
फतेहपुर । बिन्दकी व्यापार मंडल अध्यक्ष पद हेतु नामांकन में श्री सुशील कुमार लोहिया (कल्लू लोहिया जी) ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन किया। नामांकन के पूर्व अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री सुशील कुमार लोहिया के बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने भांगड़ा करते हुए नामांकन जुलूस निकाल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया ।
नामांकन के दौरान श्री राम जी गुप्ता,श्री अनुपम लोहिया,श्री प्रवीण दीक्षित,श्री अली हसन,श्री सीताराम,श्री सोनू सैनी,श्री सलीम अहमद,श्री सुशील उमराव,श्री महताब सिंह,श्री राम जी विश्वकर्मा ,श्री राम जी गुप्ता सरिया वाले के साथ समस्त व्यापारीगण मौजूद रहे ।
चुनाव के मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार भारतीय,श्री रामकुमार साहू व अन्य चुनाव अधिकारीगण मौजूदगी में पर्चा श्री सुशील लोहिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान व्यापारियों ने बडी संख्या में समर्थन दिखाकर उत्साहवर्धन किया ।